बिहार में दाखिल ख़ारिज का आवेदन की प्रकिया को जाने | Bihar Dakhil Kharij Registration kaise Kare:दाखिल खारिज ऑनलाइन Kiase Kare –
बिहार राज्य सरकार के दवारा जमीन से सम्बंधित कोई भी समस्या का समाधान अब ऑनलाइन होने से बिहार के नागरिक को बहुत ही फायदा हुआ है , इससे लोगो को जमीन से जुड़ी हर समस्या के लिए सरकारी ऑफिस जाने के जरुरत नहीं पड़ती है, ऑनलाइन होने से बहुत ही सुविधा हो गया है अब घर बैठे काम हो जाता है | कोई भी समस्या का निवारण सरकार के वेबसाइट का लिंक https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को खोले और अपना समस्या के लिए आवेदन करे |
दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति
दाखिल ख़ारिज रजिस्ट्रेशन
इससे पहले बिहार सरकार के दवारा दाखिल ख़ारिज करने के लिए ऑफलाइन प्रकिया होती थी जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना परता था | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऑनलाइन करने की परकीया को स्टेप वाइज और पुरे विस्तार के बतायेगे | इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी |
दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति
दाखिल ख़ारिज रजिस्ट्रेशन
- दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को जाने
- अब ऑनलाइन करने की परकीया को स्टेप-स्टेप समझें
- सबसे पहले आप बिहार सरकार भूमि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के URL -https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को खोले
- फिर निचे के तरफ की तरफ आये और देखे लिखा होगा “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज का आवेदन करे ” इस पर क्लिक करे
- रिजिस्ट्रशन करने के बाद आपको एक यूजर ID और पासवर्ड मिलेगा उसी के मदद से आप Sign-in कर सकते है |
- Sign-in करने के बाद आपके सामने एक पेज खलेगा, उस पेज में आपको अपना जिला/ अंचल का चुनाव करना होगा | उसके बाद आपको नया दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन करने के बटन पर क्लिक करना होगा |
- आपको अपना दसतवेज़ों का सभी डिटेल भरने के बाद buyer का डिटेल और सेलर कर डिटेल भी देना होगा | उसके बाद आपको Draft में Save कीजिये , उसके बाद Next पर click कीजिये |
- उसमे आपको अपना Plot का सभी डिटेल्स को भरना पड़ेगा | उसके बाद आपको थाना मौजा और हलका को भी सेलेक्ट करना पड़ेगा |
- फिर आपको आपका खता नंबर खेसरा नंबर transacted area 1, transacted area 2, उसके बाद चारो तरफ का चौहदी भरना पड़ेगा | फिर से सेव कर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
फिर से आपको अब अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके जमीन के सारे डाक्यूमेंट्स और होना सिग्नेचर को भी साथ में अपलोड करना पड़ेगा | उसके बाद आपको एक सिक्योरिटी के लिए कैप्चा को भरना पड़ेगा फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करना है |
अब आपके स्क्रीन पर पंजीयन संख्या मिल जायेगा उसे आप सही से नोट कर से या पीडीऍफ़ में प्रिंट निकलवा के रख ले |
अपने म्युटेशन स्टेटस को कैसे ऑनलाइन चेक करे ?
आपको अपना म्युटेशन स्टेटस को चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा |
- सबसे पहले बिहार के भूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा -https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ फिर से इस लीक को खोलना है |
- उसके बाद आपको उसके डैसबॉर्ड पर “दाखिल ख़ारिज का आवेदन का इस्थिति जाने” पर क्लिक करे |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा | उस पेज पर आपका अपना जिला अंचल और वित्तीय वर्ष दर्ज कर prceed/नेक्स्ट पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपको case नंबर या डीड नंबर या मौजा और प्लाट नंबर के साथ कैप्चा फील कर सर्च पर क्लिक करना पड़ेगा |
- उसके बाद आपके सामने एक स्लिप आ जाएगी | इसी स्टेप के माधयम से आप स्टेटस चेक कर पायेगा |
संक्षिप्त
आपको किसी भी जमीन पर आपका पूरा मालिकना हक पूरी तरह से काबिज करने के लिए आपको दाखिल ख़ारिज का आवेदन करना बेहद जरुरी है , दाखिल ख़ारिज का आवेदन के ३० दिनों के बाद किसी भी प्रकार का विवाद न हो तो उसके बाद मालिकना हक़ उस आदमी के नाम ट्रांसफर कर दिया जाता है , इस आर्टिकल के माध्यम, से आप सब ने दाखिल ख़ारिज करने का पूरा परकीया के साथ विस्तार के साथ जानकारी दी गई है |