भारत में कोरोना वायरस के लिए किसने कितना दान किया है?

क्या आप सभी लोग जानते हैं की कोरोना वायरस में दान देने वालो की लिस्ट भारत में कितने लोग है? यदि आप यह भी जानना चाहते हैं तब आपको यह article पूरा अच्छी से पढना पड़ेगा. जैसे की हम जानते हैं की अब पुरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जोरो से बढ़ रहा हैं, ऐसे में हमारा देश भारत को भी इस वायरस से बचा नहीं है. भारत में भी ऐसे बहुत से cases सामने भी आये हैं जिसमें की सेकड़ों नागरिक कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. वही ऐसे परिस्तिथि में भारत सरकार ने देशभर में 21 दिनों की lockdown की घोषणा भी जारी कर चूका है. जिससे अब कोई भी नागरिक अपने घर से बहार नहीं निकल रहे हैं.

ऐसे समय में अब लोगो की जरुरत है की समाज के उच्च वर्ग या यूँ कहे की अच्छे वर्ग के लोग जो की सक्षम हैं अपना ख्याल रखने के लिए, वो आगे आयें और अपने समर्थ के अनुसार निम्न वर्ग के लोगों की इस समय में मदद भी करें. ऐसे कार्य से हमारे देश के कुछ Actors और Celebrities ने अपना पूरा योगदान बखूबी से निभाया है साथ में उन्होंने अपने समर्थ के हिसाब से डोनेशन भी किये हैं. कोरोना वायरस में किसने कितने दान किये है ये जानने के लिए आप बहुत ही उत्सुक हुए होंगे तो जरुर होंगे इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भारत में कोरोना वायरस को लेकर अच्छे आदमियों द्वारा दान में दी गई राशि की सूची के बारे में जानकारी आप तक पंहुचा सकू जिससे आप के सभी को इससे प्रेरणा प्राप्त ही अपना योगदान देने के लिए. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए कौन-कौन लोग कितना दान दिया?

Corona ke dan list

ये तो बहुत ही प्रशंसा करने वाली ही बात है की हमारे कुछ Actors और Famous Celebrities ने आगे बढ़कर चढ़कर आम लोगों की मदद के लिए दान किये हैं और साथ ही ऐसा कर के वो लोग औरों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत भी किया है की कैसे वो भी अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किन किन सेलिब्रिटी को कितनी-कितनी धन राशि का सहयोग किया?

अब हम जानते है की भारत में कोरोना वायरस के लिए दान देने वालो की लिस्ट –

Pradhan Mantri Coronavirus Donations List देखते है की भारत में कोरोना वायरस के लिए किसने कितना दान दिया :-

सुपर स्टार हीरो अक्षय कुमार ने कितने पैसे का दान में दिए कोरोना वायरस से लडने के लिए?

खिलाडी स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए की जमा धनराशि पीएम केयर्स फंड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान किये है .

Aksjay Kumar ne Paisa Donate kiya

ऋतिक रोशन ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दी है?

हीरो Hrithik Roshan ने 30 लाख का डोनेशन दिया है.

प्रभास ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दिए है?

साउथ हीरो Prabhas ने 4 crore का दान दिया है Covid-19 relief फंड को.

महेश बाबू ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान में दिए है?

Mahesh Babu उन्होंने ने भी 1 crore का दान दिया है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दी है?

कॉमेडियन Kapil Shamra ने 50 लाख का दान किया है.

रजनीकान्त ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान में दिए है?

South Superstar Rajinikant ने 50 लाख का उन्होंने दान दिया है.

वन कल्याण ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान किया है?

Superstar Pawan Kalyan ने 1 crore का उन्होंने दान में दिया है.

राम चरण ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दिया है?

South Superstar Ram Charan ने 70 लाख का भी दान दिया है.

चिरंजीवी ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान किया है?

Chiranjeevi Konidela ने 1 crore का उन्होंने भी डोनेशन दिया है.

अल्लू अर्जुन ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान में दी है?

Allu Arjun ने 1 crore 25 Lakh दान में दिए है.

रणदीप हुड्डा ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दिए है?

रणदीप हुड्डा और उनके उद्यमी मित्र जय पटेल ने 1 crore का उन्होंने दान दिया है.

वरुण धवन ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान में दिए है?

वरुण धवन ने 55 Lakh का उन्होंने ने डोनेशन दिया है.

भूषण कुमार ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दिया दी है?

भूषण कुमार (T-Series) ने 11 crores का उन्होंने भी डोनेशन दिया है.

पुसरला वेंकट सिंधु ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान की है?

PV Sindhu ने 10 Lakh का डोनेशन उन्होंने दिया है.

बजरंग पूनिया ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान में दी है?

Bajrang Punia ने अपने पिछले छह महीने का वेतन उन्होंने डोनेशन में किया है.

सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान दी है?

Sachin Tendulkar ने 50 Lakh का भी डोनेशन किया है.

सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन कर दी है?

Sourav Ganguly ने 50 Lakh का भी उन्होंने डोनेशन दिया है.

विराट कोहली ने कोरोना वायरस के लिए कितनी राशि को डोनेट किया है?

हमारे क्रिकेट खिलाड़ी 688 करोड़ की संपत्ति वाले विराट कोहली सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सलाह दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई डोनेशन नहीं दिया है.

शाहरुख खान ने कोरोना वायरस पीड़ितों को दान में कितना दिया है ?

अभी तक शाहरुख खान ने किसी भी प्रकार की कोई डोनेशन नहीं किया है लेकिन पाकिस्तान को दे दिया.

सलमान खान ने कोरोना वायरस के लिए कितनी धनराशि उन्होंने डोनेशन की है?

सलमान खान ने 25,000 दिहाड़ी मजदूरों के खर्च की जिम्‍मेदारी उठाने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने लॉकडाउन के कारण ‘सलमान खान फिल्‍म्‍स’ और ‘सलमान खान टीवी’ के सभी कर्मचारियों को एडवांस में ही सैलरी भी दे दी है.

आमिर खान ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन कर दी है जानिए?

अभी तक आमिर खान ने किसी भी प्रकार की कोई भी धनराशि का डोनेशन नहीं किया है.

मायावती ने कोरोना वायरस के लिए कितना दान में दिया है जानिए?

अभी तक मायावती ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोई भी धनराशि का डोनेशन नहीं दिया है.

विराट कोहली ने कोरोना वायरस के लिए कितनी दान में दी है ?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर 3 Crores का उन्होंने ने धनराशि का डोनेशन दिया है.

अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन की है ?

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर 3 Crores धनराशि का डोनेशन दिया है.

शिल्पा शेट्टी ने कोरोना वायरस के लिए कितनी धनराशि डोनेशन दी?

शिल्पा शेट्टी ने मिलकर 21 लाख का उन्होंने ने डोनेशन दिया है.

इसके साथ बहुत से ऐसे दुसरे भारतीय entertainment celebrities जिनमें शामिल हैं जो इस प्रकार है Karan Johar, Nitesh Tiwari, Aanand L Rai, Ayushmann Khurrana, Taapsee Pannu, Sonam Kapoor, Bhumi Pednekar, Dia Mirza ने भी ये खुद लोग प्रण लिया है की वो support करेंगे एक new initiative को उनलोगो का उद्देश्य है की वो दैनिक श्रीमिकों को 10 दिनों का भी राशन प्रदान करवाएंगे इस Lock Down के वक़्त जिससे की वो COVID-19 के साथ ये लोग भी अपना युद्ध जारी रख सकें.

वही एक initiative, I Stand With Humanity, जिसे की शुरू किया है organisations जिनमें की शामिल हैं — the International Association for Human Values, the Art of Living Foundation और the Indian Film और TV Industry, वो सभी भी गरीबों को जरुरी खाने पिने के सामग्री को उपलब्ध करवा सके.

यदि आप भी अपने मन से इच्छुक हैं कुछ धनराशि डोनेशन देने के लिए तब आप नीचे दिए गए Link पर click कर आप भी दे सकते हैं.

PM Relief Fund Donation Link: https://pmnrf.gov.in/en/online-donation

PM Fund Account Details

भारत में कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए किस देश ने सबसे ज्यादा पैसा दान में दिया है?
सूत्रों के मुताबिक संयुक्तराष्ट्र America ने पुरे विश्व में कोरोना virus के खिलाफ जारी जंग से कड़ी लड़ाई लड़ने के लिए $174 million की भी मदद का ऐलान भी किया हुआ है. America के तरफ से 64 देशों में यह मदद दी जाएगी. भारत को भी इसमें से $2.9 million धनराशि की मदद मिलेगी.

कोरोना वायरस से कठिन लडाई लड़ने और मदद के लिए किस मंदिर ने अभी तक कितना दान दिया राहत कोष में ?

कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए और मदद के लिए अब तक केवल मंदिरों ने भी अपना दान दिए हैं जिनमें वो मंदिर वो शामिल हैं सोमनाथ मंदिर और अम्बाजी माता मंदिर. इन दोनों ही मंदिरों ने 1 करोड़ और 1 करोड़ 1 लाख रुपयों का दान भी किया है.

PM CARES Fund में दान कैसे करें हम?

यदि आप भी इस विपद स्थिति में कुछ भी दान कर सकते हैं तब ऐसे में आप को बताई गयी निर्देशों का भी पालन बखूबी से करें. चलिए इस विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं. भारत का कोई भी नागरिक और organisations pmindia.gov.in के website पर जाकर PM-CARES fund में अपना पूरा डिटेल भर कर दान कर सकता है. इसके लिए bank के सभी details इस प्रकार हैं-

कोरोना वायरस के लिए डोनेशन करे ज्यादा से ज्यादा

मुझे काफी उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख को प्रधान मंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस के लिए दान देने वालो के नाम जरुर काफी पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहता है की readers को कोरोना वायरस से लड़ने में दान देने वालों की सूची विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में आपको खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे आपकी समय की काफी बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सारे information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts या संदेह हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार करवानी है तब इसके लिए आप नीच comments हमें लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख या सारांश pradhan mantri coronavirus donations list इन हिंदी काफी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share जरूर कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *