Latest Job Requirement in India

 एयर इंडिया में 160 पदों पर भर्तियां होंगी 

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 160 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट समेत अन्य कई पद शामिल हैं।

विभिन्न श्रेणी, कुल पदः 160 

योग्यता : मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल में बीई डिग्री हो। या सीए/सीएस की परीक्षा पास होना चाहिए। अथवा एमबीए डिग्री प्राप्त हो। फाइनेंस से जुड़े कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो। 

वेतनः पदों के अनुसार दिया जाएगा। 

आयु सीमा: न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 

आवेदन शुल्क: 500 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम किया जाएगा। 

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों को चयन वॉक-इन-स्क्रीनिंग/इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा। | 

वॉक-इन इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां (पदानुसार): 10 और 11 मार्च 2020 | 

वेबसाइट : www.airindia.in 
*********************************************************************************************

पश्चिम बंगाल में 17  पदों पर रिक्तियां

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने इंस्पेक्टर ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी के कुल 17 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद राज्य के कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत भरे जाएंगे।
योग्यताः साइंस विषय के साथ बैचलर डिग्री अथवा बीई/बीटेक डिग्री हो।
वेतनमान: 9,000 से 40,500 रुपये।
अधिकतम आयु : 36 वर्ष। 
आवेदन शुल्क: 160 रुपये।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2020
वेबसाइट: https://wbpsc.gov.in
*********************************************************************************************

सर्वे ऑफ इंडिया में 14 पदों पर भर्तियां होंगी 

सर्वे ऑफ इंडिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में मोटर ड्राइवर कम-मेकेनिक के 14 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। ये सभी पद विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए भरे जाएंगे।  

योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो। हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध  ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान: 19,900से63,200 रुपये। 
अधिकतम आयु : 27 वर्ष। 
आवेदनशुल्कः कोई शुल्क देय नहीं है।  
डाक से आवेदन स्वीकार होने की  अंतिम तिथि: 31 मार्च 2020  
वेबसाइट: www.surveyofindia.gov.in
*********************************************************************************************

ताइवान से उच्च शिक्षा पाने का मौका

संस्थान ः ताइवान आईसीडीएफ 

नाम: इंटरनेटशनल हायर एडुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम| इनके लिए: जो छात्र ताइवान से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हों। उनकी आर्थिक मदद की जाएगी।
पात्रता : बैचलर और मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
राशिः कोर्स के अनुसार 28,000 से 40,000 तक की राशि दी जाएगी
अंतिम तिथि: 15 मार्च 2020
वेबसाइट: www.icdf.org.tw
*********************************************************************************************

एमई डिग्री पाने के लिए करें आवेदन  

संस्थानः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च.  चंडीगढ़  

कोर्सः मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग(एमई)  

योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से  न्यूनतम 60% अंकों के बीटेक/बीई  डिग्री होना चाहिए। 

चयन प्रक्रियाः चयन गेट स्कोर और | इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा | 

ऑनलाइन आवेदन करने की  अंतिम तिथि: 30 मार्च 2020  

वेबसाइट: www.nitttrchd.ac.in

*********************************************************************************************

Related Job Notification:- Sarkari Result


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *