रेलवे का ‘NTPC’ एग्जाम के लिए मॉडल सेट बनाया गया है । इसमें ‘704’ प्रश्न है । इसकी मदद से एग्जाम में अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकते है । अगर आपको अच्छा लगे तो निचे में कमेंट में बताये । केवल प्रश्न है अगर आपको कोई प्रश्न है हल आप नहीं निकल पा रहे है तो कमेंट कीजिये मै आपको वीडियो के माध्यम से कोशिश समझने का करुगा । अगर आप पुरे सेट को हल कर लगे तो आपको अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है ।
Verbal Reasoning
Coding-Decoding Test-सांकेतिक भाषा-परीक्षण
- 1. किसी खास कोड में ‘FINE’ को ‘HGPC’ लिखते है, तो इस कोड में ‘SLIT’ कैसे लिखा जायेगा ?
(A) UTGR (B) UTKR (C) TUGR (D) RUGT (E) UJKR
2. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘BEAT’ को ‘UBFC’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘SORE’ को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(A) FSPT (B) DQNR (C) FQPR (D) DSNT (E) इनमे से कोई नहीं
3. किसी खास कोड में ‘DOMIAN’ को ‘NPEOJB’ लिखते है, तो उस कोड में ‘STREAM’ कैसे लिखा जायेगा ?
(A) QSRNBF (B) SUTNBF (C) SUTFBN (D) TUSNBF (E) इनमे से कोई नहीं
4. एक खास कोड में ‘THE’ को ‘SFB’ और ‘NOT’ को ‘MMQ’ लिखा जाता है, तो ‘YOUR’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) ZQXV (B) XNQO (C) XNQN (D) XMRN (E) इनमे से कोई नहीं
5. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘STRONG’ के लिए ‘TVSQOI’ लिखा जाता है , तो उसी भाषा में ‘STAPLE’ को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(A) TVBRMG (B) TVCQNF (C) TVCRNG (D) TVBQNG (E) इनमे से कोई नहीं
6. किसी सांकेतिक भाषा में ‘CENTRAL’ को LARTNEC लिखा जाता है , तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘SEMINAR’ को कैसे लिखेंगे
(A) RANIMES (B) NARISEM (C) MESERAN (D) NARIMES (E) इनमे से कोई नहीं
- 7. किसी कोड में ‘CLOUD’ को ‘GTRKF’ लिखा जाता है । उसी कोड में ‘SIGHT’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) WFJGV (B) UHJFW (C) WGJHV (D) UGHHT (E) इनमे से कोई नहीं
- 8. किसी सांकेतिक भाषा में शब्द ‘DISPLAY’ को ‘BLQSJDW’ के तौर पर लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘PROJECT’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) NUMMCFR (B) NUNMCFR (C) NTNMCFR (D) NTMMCFR (E) इनमे से कोई नहीं
9. एक निश्चित कूट भाषा में ‘DISTURB’ को ‘DTWVUKF’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘FRANTIC’ को क्या लिखा जायेगा ?
(A) EKUPDTH (B) FKCPVTH (C) EKVPCTH (D) FLVPCTH (E) इनमे से कोई नहीं
10. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में ‘MOTHER’ को ‘PQWJHT’ लिखा जाता है । उसी सांकेतिक भाषा में ‘SISTER’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) VKVVHT (B) VKVWHT (C) VKUVHT (D)UKVVHT (E) इनमे से कोई नहीं
11. एक विशेष प्रकार के कूट लेखन में शब्द ‘CENTRAL’ को ‘ABCDEFG’ की तरह लिखा जाता है। और शब्द ‘PLANETARIUM’ को ‘HGFCBDFEIJK’ की तरह लिखते है । इसी कूट-लेखन के दवारा हम शब्द ‘LANTERN’ को कैसे लिखेंगे ।
(A) GFCDFEG (B) GFCDBEC (C) GFCDEFG (D) GFCDBEB (E) इनमे से कोई नहीं
12. एक निश्चित कूट में ‘GOODNESS’ को ‘HNPCODTR’ की तरह लिखा जाता है । उसी कूट में ‘GREATNESS’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) FSDBSQDTR (B) HQFZSMFRT (C) HQFZUODTR (D) HQFZUMFRT (E) इनमे से कोई नहीं
13. किसी कूट भाषा में ‘OVER’ को ‘PWFSQ’ के रूप में लिखा जाता है और ‘BARE’ को ‘CBSFD’ के रूप में लिखा जाता है । इस कूट भाषा में ‘OPEN’ को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(A) PQFOM (B) NODMO (C) PQFOO (D) POFMM (E) इनमे से कोई नहीं
14. यदि ‘STOVE’ शब्द को ‘FNBLK’ के रूप में लिखा जा सकता है, तो उसी कूट में ‘VOTES’ शब्द को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) LBNKF (B) LNBKF (C) LKNBF (D) FLKBN (E) इनमे से कोई नहीं
15. यदि ‘CERTAIN’ का कूट ‘XVIGZRM’ है, तो ‘MJNDANE’ का कूट क्या है ?
(A) VMZWMFN (B) NQMWZMV (C) LKNBF (D) FLKBN (E) इनमे से कोई नहीं
16. एक खास कोड में ‘COVALENT’ को ‘BWPDUOFM’ के रूप में लिखा जाता है और ‘FORM’ को ‘PGNS’ के रूप में लिखा जाता है । इस कोड में ‘SILVER’ कैसे लिखा जाएगा ।
(A) MJTSFW (B) MJTUDQ (C) MJTWFS (D) KHRSFW (E) इनमे से कोई नहीं
17. यदि किसी कोड में ‘O’ को ‘E,A’ को ‘C,M’ को ‘I,S’ को ‘O,N’ को ‘P,E’ को ‘M,I’ को ‘A,P’ को N और C को S लिखा जाता है तो उस कोड में ‘COMPANES’ किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(A) SEIACPAMO (B) SMINCPAMO (C) SEINCPAMO (D) SEINCPMIO (E) इनमे से कोई नहीं
18. यदि ‘R’ को ‘I,U’ को ‘R,E’ को ‘T,S’ को ‘P,P’ को ‘U,T’ को S और I को E लिखा जाता है , तो ‘PERSUIT’ कैसे लिखा जायेगा ?
(A) SQPZM (B) SPQZM (C) SQMPZ (D) SQPMZ (E) इनमे से कोई नहीं