बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस बल में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 133 पदों पर भर्तियां होंगी। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा।
स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, कुल पद : 133 (अनारक्षित:55)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं/एसएससी की परीक्षा पास हो।
वेतनमान: पे मैट्रिक्सलेवल-05 के अनुसार 29.000 से 92.300 रुपये।
आयु सीमाःएक जनवरी 2020 को न्यनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
आवेदन शुल्कः श्रेणियों के अनुसार 400 से 700 रुपये।
चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ हिन्दी टाइपिंग ‘टेस्ट/ कम्प्यूटर टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 मार्च 2020
वेबसाइट: https://bpssc.bih.nic.in
________________________________________________________________
इंजीनियर के 90 पदों पर नियुक्तियां होंगी
हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने इंजीनियर के 90 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को तीन वर्ष के अनुबंध पर भरा जाएगा।
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/बीएससी (इंजी.) डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान: 7 लाख रुपये सालाना।
अधिकतम आयुः 28 वर्ष।
चयनः गेट परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2020
वेबसाइट: www.hurl.net.in
_________________________________________________________________
बारहवीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
नामः रमन कांत मंजुल स्कॉलरशिप-2020
इनके लिए : आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा पाने चाहते हों।
पात्रताः न्यूनतम 80% अंकों के साथ 10वीं औप 12वीं पास हो।
राशि:5 लाख रुपये प्रति वर्ष की राशि तीन वर्षों तक मिलेगी।
अंतिम तिथि: 15 जून 2020
वेबसाइट: http://rkmfoundation.org
_________________________________________________________________
नालंदा यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री करें
संस्थानः नालंदा यूनिवर्सिटी, बिहार
कोर्सः सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट विषय में एमबीए डिग्री
योग्यताः न्यूनतम 55% अंकों साथ ग्रेजुएट हो। कैट/मैट/जैट परीक्षा में न्यूनतम 70% अंकों हो।
आवदेन शुल्क: 500 रुपये। चयनः साक्षात्कार के जरिए होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथिः 31 मार्च 2020
वेबसाइट: https://nalandauniv.edu.in
_________________________________________________________________